मुठभेड़ में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, एक को गोली लगी

गिरफ़्तार अभियुक्त
मौके पर Police  टीम

फिरोजाबाद, 03 नवम्बर (Crimes Of India) । थाना नारखी Police टीम ने सोमवार देर रात मुठभेड़ में 03 शातिर अभियुक्तगणों को Arrested किया है। Police ने पैर में गोली लगने से घायल एक अभियुक्त को उपचार के लिए Hospital में भर्ती कराया है। Arrested अभियुक्तों से चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई है।

अपर Police अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि जनपद में वरिष्ठ Police अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर चोरी हुए वाहनों की बरामदगी व चोरों की Arrested ी के लिए अभियान चल रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी Police टीम के साथ सोमवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी दाऊ दयाल स्टेडियम के पीछे झाड़ियों में कुछ चोरों द्वारा चोरी की Motorcycle ों को छिपाने की सूचना मिली। थानाध्यक्ष ने Police टीम के साथ छापेमार कार्यवाही की तो वहां मौजूद चोरों ने Police टीम पर फायर कर दिया। जवाब में Police टीम ने आत्मरक्षार्थ Firing की। जिसमें एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान मुकेश उर्फ बाज पुत्र छोटेलाल निवासी पानीगाँव जशरथपुर थाना नारखी के रूप में हुई है। जबकि उसके अन्य 02 साथी सोनू यादव पुत्र कप्तान सिंह निवासी ग्राम जेवडा थाना मक्खनपुर व अजय नागर पुत्र ऊदल सिंह निवासी पानीगाँव थाना नारखी को मौके पर पकड़ लिया। मौके से चोरी की गयी 07 मोटर साइकिल बरामद हुई है।

एएसपी ने बताया कि घायल को उपचार के लिए Police अभिरक्षा में Hospital भेजा है। Arrested अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है। अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना नारखी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Related posts:

CRIMEsofindia.com/jind-operation-trackdown-two-arrested-with-heroin/"class="relpost-block-single" >

जींद : ऑपरेशन ट्रैकडाउन हेरोइन के साथ दो Arrested

Murder कर शव फेंकने के मामले में पूरे परिवार के खिलाफ Trial दर्ज

युवती से मोबाइल छीनने वाले जीजा-साले Arrested

Leave a Comment

Read Next