मारपीट कांड के तीन आरोपि‍त गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा रिमांड पर

Police  के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) । तमनार Police ने बीते सितंबर माह में ग्राम झिंकाबहाल में हुई मारपीट की घटना के आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को Arrested कर गैर-जमानती धाराओं के तहत आज सोमवार को रिमांड पर भेजा है।

घटना 22 सितंबर की है, जब झिंकाबहाल में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। कार्यक्रम समिति के सदस्य धीरज बेहरा और उपेंद्र बेहरा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की थी, जिसके बाद कार्यक्रम समाप्त होने पर आरोपीगण ने दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया।

घटना को लेकर आहत धीरज बेहरा के पिता अरूण बेहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया जिसके अनुसार, दोनों पीड़ित जब रात को गांव पानी की टंकी के पास हाथ-पैर धो रहे थे, तभी आरोपि‍त संजीव बेहरा बागचाडी, राजा बोहिदार तमनार, दीपक पटेल बुडिया सहित अन्य वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 215/2025 धारा 296,351(2),115(2),3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मारपीट में धीरज और उपेंद्र बेहरा गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए जिंदल फोर्टिस Hospital ले जाया गया और बाद में रायगढ़ फोर्टिस Hospital रेफर किया गया। डॉक्टरों की जांच में उपेंद्र बेहरा के फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए Police ने आरोपितों पर धारा 118 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण को विस्तार दिया।

थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में Police टीम लगातार आरोपितों की पतासाजी में लगी हुई थी। मुखबिर सूचना के आधार पर 12 अक्टूबर को तीनों आरोपितों—स्वयं उर्फ राजा बोहिदार (26 वर्ष), राजेश निषाद (27 वर्ष) और संजीव उर्फ भुरू बेहरा (28 वर्ष) को उनके ठिकानों से Arrested किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने पुराने विवाद के चलते हमला करने की बात कबूल की। Police ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त हॉकी स्टिक और बांस की लाठियां भी बरामद की हैं। Arrested आरोपितों को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

—————

(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

Related posts:

CRIMEsofindia.com/bjp-leader-injured-by-bullet-died-and-was-referred-to-udaipur-in-critical-condition/"class="relpost-block-single" >

गोली लगने से घायल भाजपा नेता ने तोड़ा दम, गंभीर अवस्था में उदयपुर किया था रेफर

एरिया डोमिनेशन अभियान: Police ने 239 संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर लिया 156 संदिग्धों को हिरासत में

प्रयागराज: महिला से मंगलसूत्र छिनैती मामले में दो युवक Arrested

Leave a Comment

Read Next