
सिरसा, 20 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Cyber Crime थाना सिरसा Police ने Cyber Fraud मामले में तीन आरोपियों को Arrested किया है। साइबर थाना प्रबंधक सुभाष चंद्र ने सोमवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान रियास पीके पुत्र मुहम्मद पीएम, हसन सीनन एके पुत्र अबुबकर व रोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मोहाली पंजाब के रूप में हुई है। थाना प्रबंधक ने बताया कि हाल निवासी सिरसा विजय सिंह जो हरियाणा Police में कार्यरत हैं, ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे बैंक लोन ऑफर का एक संदेश प्राप्त हुआ। संदेश को बैंक अधिकारी का मैसेज समझकर क्लिक करने पर उनका मोबाइल हैक हो गया।
कुछ समय बाद उसके बैंक खाते से सात लाख दस हजार रुपये की निकासी कर ली गई। Police ने जांच के दौरान बैंक लेन-देन का पता लगाया, जिसमें इंडुसलेंड बैंक के खाते से ठगी की राशि के लेन-देन के साक्ष्य प्राप्त हुए। यह खाता रियास पीके निवासी झिरकपुर मोहाली के नाम पर पाया गया। Police द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों रियास पीके, हसन सीनन व रोहित कुमार को मोहाली पंजाब से Arrested कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों से 70 हजार रुपये नकद, एक चेकबुक, मोबाइल सिम व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए। तीनो आरोपियों को अदालत में पेश करके, न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

