
धर्मशाला, 06 अक्टूबर (Crimes Of India News) । कांगड़ा जिला के Police थाना बैजनाथ की टीम द्वारा गश्त व यातायात चैकिंग के दौरान गाड़ी नम्बर एचपी64बी-9372 में सवार तीन युवकों से 318.10 ग्राम चरस बरामद की है। Police ने इस मामले में इरफन मोहम्मद पुत्र रमजान मोहम्मद निवासी गांव बालकरूपी डाकघर व तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी उम्र 23 साल, सचित भारद्वाज पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव बतनाहर डाकघर नोहली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी उम्र 19 साल तथा रविन्द्र कुमार पुत्र शेर सिंह राज निवासी गांव करसेड डाकघर सुधार, तहसील पधर जिला मण्डी उम्र 26 साल को Arrested किया है। उपरोक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध Police थाना बैजनाथ में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार प्रगति पर है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिला कांगड़ा Police द्वारा नशे के धन्धे में संलिप्त अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से लगातार गशत व ट्रैफिक चैकिंग भी की जा रही है। इसी दौरान बीती मध्य रात्रि जब ये आरोपी गाड़ी में चरस की खेप लेकर आ रहे थे तो Police थाना बैजनाथ की टीम ने अप्पर भट्टू चौक के समीप ट्रैफिक चैकिंग के दौरान इन्हें रंगे हाथों काबू किया तथा इनके कब्जे से 318.10 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । मौका पर गाड़ी नम्बर एचपी64बी-9372 को भी Police ने कब्जे में लिया है।
उन्होंने बताया कि नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

