सिपाही पर हमला कर रिवाल्वर लूटने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

सिपाही पर हमला कर रिवाल्वर लूटने में फरार तीन आरोपित Arrested

-दो पक्षों के विवाद में जांच करने पहुंचे सिपाही को बंधक बना किया था अधमरा

-चौकी प्रभारी की कार में पथराव कर रिवाल्वर, मोबाइल छीनकर ले गई थी भीड़

हमीरपुर, 04 दिसम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले में कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में सिपाही को अधमरा कर दरोगा की रिवाल्वर- मोबाइल छीनने के मामले में फरार आरोपितों में तीन लाेगाें को गुरुवार काे Police ने Arrested कर जेल भेजा है। इनके कब्जे से कुल्हाड़ी, लाठी, लोहे का सब्बल बरामद किया गया है। इसी प्रकरण में बुधवार काे भी दाे आराेपिताें काे Police मुठभेड़ में Arrested किया जा चुका है। अन्य आराेपिताें की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय़ है कि कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव में दो पक्षों के विवाद में दो दिन पहले हरौलीपुर चौकी के दरोगा राजेन्द्र प्रसाद व सिपाही आशीष मौर्या मौके पर गए थे जहां सिपाही को भीड़ ने रस्सी से बांधकर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं भीड़ ने दरोगा पर पथराव कर दिया। दरोगा अपनी कार से भागने लगे तभी भीड़ ने कार के आगे रोककर पथराव किया। उनकी रिवाल्वर और मैगजीन कारतूस भीड़ ने छीन ली। किसी तरह जान बचाकर दरोगा भागे। सूचना पर कुरारा थाना प्रभारी, सीओ सदर समेत Police के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल सिपाही को गंभीर हालत होने पर कानपुर के रीजेन्सी हास्पिटल भेजा गया है। जहां हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

इधर हरौलीपुर Police चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद की तहरीर पर उन्नीस लोगों को नामजद करते हुए तमाम अज्ञात लोगों पर Trial संगीन धाराओं में दर्ज कराया गया है। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि बुधवार की रात आरोपितों ने Police की मुठभेड़ में Firing की जिस पर जवाबी कार्रवाई में राजकिशोर निषाद व महेन्द्र निषाद गोली लगने से घायल हुए हैं। दोनों के पैरों में गोली लगी है। Police की मुठभेड़ के बाद गुरुवार को थाना प्रभारी रामआसरे सरोज के नेतृत्व में Police की टीम ने घटना में फरार रामबाबू निषाद, प्रहलाद निषाद पुत्र रामबाबू निषाद व मलखान निषाद को Arrested कर लिया है। इनके कब्जे से लाठी, कुल्हाड़ी व लोहे का सब्बल बरामद किया गया है। तीनों आरोपितों को Police ने जेल भेज दिया है।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next