
जोधपुर, 26 नवम्बर (Crimes Of India) । शहर के रातानाडा Police थाने की नई बिल्डिंग निर्माणाधीन है। हॉस्टल नंबर 3 के पास में ही इसका निर्माण कार्य चल रहा है। रातानाडा Police द्वारा विभिन्न मदों में जब्त की गई गाडिय़ां नई बिल्डिंग के पास में मालखाना बनाकर रखी गई है। मंगलवार रात को तीन शख्स वहां पर चोरी की नीयत से आए और गाडिय़ों के पार्ट्स आदि चोरी का प्रयास करने लगे। Police गश्त करते मालखाने की तरफ पहुंची तब तीन शख्स Police को देख कर भागने लगे, फिर उन्हें मौके पर पकड़ा गया। उनके पास में हथौड़ी, लगिया- सरिया और कुछ नकली चाबियां मिली। बाद में उनका फोटो मिलान आदि किया तो पूर्व के नकबजन निकले। फिलहाल Police ने उन्हें Arrested किया है, अग्रिम जांच की जा रही है।
थाने के एसआई जेठाराम ने बताया कि हॉस्टल नंबर 3 के पीछे रातानाडा थाने की नई बिल्डिंग का कार्य चल रहा है। थाना Police द्वारा जब्त की गई कई गाडिय़ों को पास में ही एक मालखाना बनाकर रखा हुआ है। मंगलवार रात आठ बजे वे गश्त करते हुए पहुंचे तब तीन संदिग्ध युवकों रातानाडा सांसी कॉलोनी पांच बत्ती निवासी किशन उर्फ बुधिया पुत्र चंपालाल सांसी, सुल्तान पुत्र जवानाराम एवं बग्गी खाना सांसी कॉलोनी राहुल पुत्र शंकरलाल को पकड़ा।
उनके पास में चोरी करने लायक हथियार मिले। इनके पास में हथौड़ी, लगिया-सरिया और दो तीन नकली चाबियां मिली। पूछताछ में सामने आया कि यह लोग मालखाने में रखी गाडिय़ों से पार्ट्स चुराने आए थे। तीन पैदल ही थे। आरोपितों की पहचान के लिए क्राइम रिकार्ड देखा तो पता लगा कि इनके खिलाफ पहले से ही चोरी के प्रकरण दर्ज है, जिस पर उन्हें Arrested कर लिया गया।
(Crimes Of India) / सतीश

