कारोबारी के घर 18 लाख की चोरी करने वाले दो बाल अपचारी समेत तीन गिरफ्तार, माल भी बरामद

कोहना थाना की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 04 अक्टूबर (Crimes Of India News) । कोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलक नगर इलाके में रहने वाले चमड़ा कारोबारी के घर से बीते 21 सितम्बर को ज्वेलरी, नकदी और आवश्यक कागजात समेत 18 लाख रुपये का माल पार करने वाले तीन शातिरों को Police ने Arrested किया है। पकड़े गए आरोपितों में दो बाल अपचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा उनके पास से चोरी का शत प्रतिशत माल भी बरामद कर लिया गया है। यह जानकारी शनिवार को डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने दी।

कोहना थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले चमड़ा कारोबारी प्रार्थी सैय्यद आसिफ ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 21 सितम्बर को वह किसी आवश्यक कार्य के लिए परिवार के साथ लखनऊ गए थे। उनके घर में ताला लगा था। अगले दिन 22 सितम्बर वापस आने पर देखा कि खिड़की तोड़ कर घर में अलमारी तोड़ कर घर मे रखे जेवरात, नकदी व घड़िया व अन्य कागजात चोरी हो गए। जिसके बाद घर में लगे सीसीटीवी से देखने पर पाया की तीन अज्ञात व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं।

Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगे करीब तीन सौ से भी अधिक कैमरों के जरिये तीनों आरोपितों को Arrested कर लिया है। पकड़े गए तीनों शातिरों में दो बाल अपचारी हैं। सभी ग्वालटोली थाना क्षेत्र इलाके के रहने वाले हैं।

उन्होंने बताया कि इस पूरे घटना क्रम का खुलासा करने में कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी एवं उनकी टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए उनके द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। यह केस Police के लिए एक चुनौती था जिसे शत-प्रतिशत सफलता के साथ सुलझाया गया।

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Related posts:

CRIMEsofindia.com/chickens-died-due-to-overturned-truck-accident/"class="relpost-block-single" >

हादसे में पलटा ट्रक, मुर्गियों की दबने से मौत

पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज

अपशब्द कहने पर युवक की Murder कर शव कुएं में फेंका, तीन आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next