जानलेवा हमला मामले में तीन गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद

जानलेवा हमला मामले में तीन Arrested , घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद

प्रयागराज, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित शंकरगढ़ थाने की Police टीम ने जानलेवा हमला मामले के तीन आरोपितों को जोरवट गांव के पास से Arrested किया। Police ने आरोपितों के कब्जे से हमले में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद किया और सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

यह जानकारी बुधवार को Police उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी। उन्होंने बताया कि Arrested आरोपितों में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव निवासी टिन्कू उर्फ गया प्रसाद आदिवासी पुत्र ननकू, धर्मराज आदिवासी पुत्र रामखेलावन, बंगाली उर्फ लालसुधारकर आदिवासी पुत्र लालजी है।

उल्लेखनीय है कि शकरगढ़ के रानीगंज गांव निवासी सीमा उर्फ अंजलि पत्नी रवि ने 21 अक्टूबर को शंकरगढ़ थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके पति रवि को गांव के ही रहने वाले टिन्कू उर्फ गया प्रसाद, धर्मराज आदिवासी, बंगाली उर्फ लाल सुधाकर आदिवासी ने कुल्हाड़ी हमला करके घायल कर दिया। इस सूचना पर Police टीम ने Trial दर्ज करके उपरोक्त आरोपितों की तलाश में लगी हुई थी। हालांकि Police टीम को सफलता मिल गई। सभी आरोपित पकड़े गए। Police टीम ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-warns-that-cyber-criminals-are-defrauding-lakhs-of-rupees-on-the-pretext-of-getting-franchises-of-famous-brands/"class="relpost-block-single" >

Police की चेतावनी: नामी ब्रांड्स की फ्रेंचाइजी दिलाने के बहाने लाखों का चूना लगा रहे साइबर Criminal

मुठभेड़ में अंतरराज्यीय एक बदमाश Arrested , पैर लगी गाेली

जालौन Police का ताबड़तोड़ ऐक्शन, Bihar के 4 बदमाशों से हुई मुठभेड़

Leave a Comment

Read Next