
नोएडा, 4 दिसंबर (Crimes Of India) । थाना कासना Police ने हनीट्रैप गिरोह का खुलासा कर दो सगी बहनों समेत तीन आरोपियों को Arrested किया है। उनके पास से एक लाख 90 हजार रुपये नकद बरामद हुआ है। आरोपियों ने एक 51 वर्षीय अविवाहित किसान को फंसाकर पांच लाख रुपये लूट लिया था।
अपर Police उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने बताया कि खेड़ी भनोता गांव के रहने वाले किसान विकल सिंह की शिकायत पर Trial दर्ज किया गया था। पीड़ित के अनुसार कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया। उधर से एक लड़की बोल रही थी। उसने अपने जाल मे फंसाकर प्रेम का इजहार किया। पीड़ित के अनुसार जो लड़की बात कर रही थी, उसकी सहेली बनकर एक अन्य लड़की भी उससे बात करने लगी।
दोनों लड़कियों का नाम विनिशा और खुशी है। पीड़ित के अनुसार दोनों ने उनको प्रेम जाल में फंसाया तथा धीरे-धीरे करके ऑनलाइन उनसे अपने खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद शादी का झांसा दिया और शादी से पहले गोवा घूमने चलने की बात कही। इसके लिए पीड़ित को कासना स्थित एक पार्क में पांच लाख रुपये लेकर आने के लिए कहा। पीड़ित रुपये लेकर पहुंचा तो आरोपित लड़कियों के दो साथी मौके पर पहुंचे और उनसे मारपीट कर पांच लाख रुपये छीन लिए। इसके बाद उसे धमकाया की यह बात किसी को बताई तो उसके स्क्रीनशॉट और वीडियो वायरल कर देंगे। पीड़ित ने किसी तरह घटना की शिकायत Police से की।
अपर उपायुक्त ने बताया कि Police ने Trial दर्ज कर आरोपित विनिशा, खुशी और दीपांशु को आज Arrested कर लिया। उन्होंने बताया कि विनीशा और खुशी दोनों सगी बहनें हैं और कासना में रहती हैं। दीपांशु इनका दोस्त है। दीपांशु दनकौर के मूंज खेड़ा गांव का रहने वाला है। तीनों ने अपने एक साथी अजय के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। मामले में शामिल आरोपित अजय अभी फरार है। Police उसकी तलाश में जुटी है।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

