मवेशी चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार,चोरी की तीन मवेशी बरामद

अररिया फोटो:फारबिसगंज थाना

अररिया, 30 सितम्बर(Crimes Of India News) ।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के महेशमुड़ी वार्ड संख्या 8 निवासी किसान वीरेन्द्र यादव की दो भैंस और एक पाड़ा चोरी मामले का ग्रामीणों की सक्रियता से उजागर हो गया। घटना बीती मध्य रात्रि करीबन एक बजे की है। मामले में ग्रामीणों ने चोरी हुए तीनों मवेशी के साथ मवेशी चोर गिरोह के एक सदस्य को रंगे हाथों पकड़ा। मामले को लेकर किसान वीरेन्द्र यादव ने फारबिसगंज थाना में एक लिखित आवेदन भी दिया है।

आवेदक वीरेन्द्र यादव ने बताया कि उनकी एक गर्भवती भैंस, एक दुधारू भैंस तथा एक पाड़ा की चोरी कर ली गई थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख दस हजार रुपये है। ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन के दौरान नहर किनारे संदिग्ध स्थिति में एक युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मो. ताकीब पिता- मो. यूनुस रानीगंज के परमानन्दपुर का रहने वाला बताया। उसके पास से बजाज डिस्कवर बाइक निबंधन संख्या बीआर 38 आई 5847 भी बरामद की गई।

मो ताकीब की निशानदेही पर ग्रामीणों ने चोरी हुई दोनों भैंसों व पाड़े को बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने एक संगठित मवेशी चोर गिरोह का खुलासा किया, जिसमें मो आजाद, मो नौशाद, मो जमील, नियामुद्दीन, मो धीरज, अली हसन तथा गिरोह सरगना रिजवान समेत कई लोगों का नाम बताया।

ग्रामीणों ने आरोपी को भैंसों के साथ फारबिसगंज थाना Police को सौंप दिया। घटना के संबंध में फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 508/25 बीएनएस की धारा 303(2)/317(2)/3(5) के तहत दर्ज किया गया है। फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि Arrested आरोपी मो ताकीब को जेल भेजा जा रहा है। इसके मोबाइल से कई अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। अवैध हथियारों से संबंधों की भी जांच की जा रही है। अन्य आरोपितों की Arrested ी के लिए छापेमारी जारी है। ग्रामीणों की तत्परता से न केवल चोरी की घटना का खुलासा हुआ, बल्कि एक बड़े अंतरजिला मवेशी चोर गिरोह का पर्दाफाश भी हुआ है।

(Crimes Of India) / राहुल कुमार ठाकुर

Leave a Comment

Read Next