लोजपा नेता अयूब–रईस खान के ठिकानों से एके 47, कार्बाइन के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

सिवान, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) ।

लोजपा रामविलास के नेता और कुख्यात खान ब्रदर्स गिरोह के अयूब खान और रईस खान के ठिकानों पर छापेमारी कर Police ने भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है। एसटीएफ और स्थानीय थाने की Police ने गुप्त सूचना के आधार पर सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर में छापेमारी की। जहां से Police को एके 47 और कार्बाइन के साथ भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है।

सिवान के एसपी मनोज तिवारी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर मामले को उजागर किया। उन्होंने बताया Police को ग्यासपुर गांव में एके 47 और कार्बाइन जैसे अवैध हथियार होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर कार्रवाई के लिए डीएसपी सदर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जहां Police को बड़ी सफलता हाथ लगी। इस दौरान Police ने तीन लोगों को Arrested किया है। इसमें अब्दुल कलाम आजाद, बाबु अली और समीना खातून शामिल है। ये सभी किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए अपने-अपने घर पर भारी मात्रा में अवैध हथियार छुपाकर रखें हुए थे।

एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान Police को खान गिरोह के अब्दुल कलाम आजाद के घर’ से एक एके 47 एसाल्ट रायफल, एक देशी ‘कटटा और भारी मात्रा में गोली बरामद हुआ। इससे थोड़ी दुर पर स्थित बाबु अली के घर पर Police ने छापेमारी की। जहां से Police को एक कार्बाइन और भारी मात्रा में गोली मिली। इसके बाद टीम ने समीना खातून के घर भी छापामारी की। जहां से एक दो नाली बंदूक और गोली बरामद किया गया।

Police Arrested ों के आपराधिक इतिहास पता लगा रही है

Police ने जिन लोगों को Arrested किया है उनमें

1 अब्दुल कलाम आजाद अंसारी पिता ईस्लाम अंसारी, सा-ग्यासपुर लेवारी, थाना सिसवन, जिला सिवान ।

2 बाबु अली अंसारी पिता ईद मोहम्मद सा-ग्यासपुर लेवारी, थाना सिसवन, जिला सिवान।

3. समीना खातून पति साह आलम, सा-ग्यासपुर, थाना सिसवन, जिला सिवान ।

इससे पहले एसटीएफ ने लोजपा नेता रईस खान को उनके घर ग्यासपुर से Arrested किया था। तब Police ने एक 47 की गोली, पिस्टल और दूसरे हथियार बरामद किया था। लेकिन Police को तब एके 47 नहीं मिला था। माना जा रहा है Police लगातार एके 47 बरामद करने के लिए दबाव बना रही थी। उसके बाद Police को यह सफलता मिली है। गौरतलब है अयुब खान और रईस खान 52 आपराधिक मामलों में आरोपित हैं।

—————

(Crimes Of India) / दीनबंधु सिंह

Leave a Comment

Read Next