होजाई (असम), 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । होजाई जिले के लंका इलाके से Police ने तीन ड्रग्स तस्कर को भारी मात्रा में ड्रग्स समेत Arrested किया है।
Police ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लामडिंग से लंका को जोड़ने वाली फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलाए गए अभियान के दौरान तीन ड्रग्स तस्करों को Arrested किया गया।
Arrested तस्कर तेजपुर से कार (एएस-11भी-6172) के जरिए ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे। Arrested ड्रग्स तस्करों की पहचान आजेद अली (18), जहीर अहमद (18) और शाहीन अहमद बरभुइंया (20) के रूप में की गई है।
Arrested सभी आरोपित सिलचर के बाघबाजार के रहने वाले बताए गए हैं। Police इस संबंध में NDPS ACT के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Crimes Of India) / असरार अंसारी

