
जयपुर, 11 नवंबर (Crimes Of India) । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ कोकीन की सप्लाई करने वाले तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ़्तार किया है और साथ ही उनके पास से 3. 94 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कोकेन भी बरामद किया गया है। Police Arrested आरोपियों से गिरोह के अन्य लोगों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
Police उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि शहर में चल रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है। जिसके चलते सीएसटी ने जवाहर सर्किल थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ कोकेन की तस्करी करने वाले विदेशी नागरिक (तंजानिया एवं केन्या) 27 वर्षीय एंडी डिएगो ओसुत ,28 वर्षीय और 24 वर्षीय महिला कोम्बा को Arrested किया गया है और मूलतः विदेशी नागरिक (तंजानिया एवं केन्या) हाल नई दिल्ली के निवासी है। जिनके पास से 3. 94 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कोकेन जब्त की गई है। Police पूछताछ में सामने आया कि यह अवैध कोकीन दिल्ली से लाना बताया है तथा जयपुर में होटलों में रूककर अवैध मादक पदार्थ कोकीन बिजनेसमैन (हाई प्रोफाइल) लोगों को सप्लाई करना स्वीकार किया है। आरोपित अवैध मादक पदार्थ कोकीन की डिमांड होती है, तब नये व्यक्ति को भेजते हैं। Police आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ कोकीन की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
—————
(Crimes Of India)

