तीन टप्पेबाज गिरफ्तार, महिलाओं को झांसे में लेकर ले गए थे आभूषण

Arrested  अभियुक्त

फिरोजाबाद, 5 दिसंबर (Crimes Of India) । थाना शिकोहाबाद Police टीम ने शुक्रवार को धोखाधड़ी से चोरी करने वाले तीन टप्पेबाजों काे Arrested किया है। जिनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद हुआ है।

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत 25 नवम्बर को दो युवकों ने एक महिला को धोखा देकर इसके हाथ से सोने की अंगूठी व कान के टॉप्स उतरा लिए थे। इसके साथ 3 दिसम्बर को एक महिला को अज्ञात लोग बातों में फंसाकर धोखाधडी से कानों के दोनों सोने के कुन्डल उतरवा ले गए थे।

Police ने दोनों मामलों में Trial दर्ज कर इन टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी थी।

थाना शिकोहाबाद प्रभारी अनुज कुमार Police टीम के साथ शुक्रवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि महिलाओं को बातों में लेकर उनके कानों के कुण्डल आदि की चोरी कर ले जाने वाले तीन टप्पेबाज नौशहरा गांव की तरफ से पुराने इटावा रोड से कस्बा शिकोहाबाद की तरफ आ रहे है। जिनके पास चोरी किये हुये कुण्डल आदि भी है। सूचना पर Police टीम ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया। जिनकी पहचान अर्जुन पुत्र विजय निवासी रानी नगर, थाना उत्तर, राहुल पुत्र शंकर लाल निवासी हाल सत्य नगर की पुलिया, टापाकला थाना उत्तर व श्रवण पुत्र धनीलाल निवासी हाल पीली कोठी के पास, रेना थाना उत्तर, मूल निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। जिनके कब्जे से दो कागज की गड्डी, दो टोप्स, एक कुन्डल बरामद हुआ है।

थाना प्रभारी ने बताया कि Arrested अभियुक्तों पर कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा है।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Related posts:

CRIMEsofindia.com/youth-dies-after-being-crushed-under-tractor-case-registered-against-four-people/"class="relpost-block-single" >

ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक की मौत, चार लोगों के खिलाफ Trial दर्ज

महिला से छेड़खानी के मामले में बारह वर्षों से फरार आरोपित Arrested

पांवटा साहिब के बातापुल के पास दर्दनाक हादसा, महिला की Hospital में मौत

Leave a Comment

Read Next