शिमला में महिला समेत तीन चरस तस्कर गिरफ्तार

NDPS ACT

शिमला, 8 नवंबर (Crimes Of India) । नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शिमला जिला Police को एक बार फिर सफलता मिली है। जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार देर शाम Police ने महिला समेत तीन व्यक्तियों से चरस बरामद की है। सभी मामलों में Police ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अभियुक्तों को Arrested कर लिया गया है।

पहला मामला थाना चौपाल क्षेत्र से सामने आया है। Police से मिली जानकारी के अनुसार थाना चौपाल में प्रधान आरक्षी दिनेश कुमार के रुक्का पर मामला दर्ज किया गया। Police टीम ने वार्ड नंबर-1 चौपाल में रक्षा देवी नामक महिला की रिहाइश से तलाशी के दौरान 43.140 ग्राम चरस से भरा एक गुलाबी माइक्रोन पाउच बरामद किया। बरामदगी के बाद Police ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरा मामला चौपाल उपमण्डल के ही थाना कुपवी Police ने दर्ज किया है। एएसआई संत राम की टीम ने गश्त के दौरान ढाडा नाला क्षेत्र में मुनीश पुत्र दुलची राम, निवासी गांव अरोग, तहसील नेरवा, जिला शिमला, उम्र 20 वर्ष, से 330 ग्राम चरस बरामद की। इस पर थाना कुपवी में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

तीसरा मामला राजधानी के थाना छोटा शिमला का है। एएसआई कपिल की टीम ने लोअर पंथाघाटी क्षेत्र में कार्रवाई की। Police ने झटका मीट शॉप के मालिक, कुलदीप चौहान निवासी हरिपुरधार, तहसील संगड़ाह, जिला सिरमौर से 36.21 ग्राम चरस बरामद की। इस पर थाना छोटा शिमला में NDPS ACT में मामला दर्ज किया गया है।

Police के अनुसार तीनों मामलों में बरामद चरस को कब्जे में लेकर अभियुक्तों के खिलाफ जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। Police का कहना है कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next