मुठभेड़ में हाथरस के तीन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, दो को गोली लगी

मौके पर Police

फिरोजाबाद, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना सिरसागंज Police टीम ने मंगलवार को मुठभेड़ में सादाबाद के तीन Historysheeterो को Arrested किया है। Police ने पैर में गोली लगने से घायल दो अभियुक्तों को उपचार के लिए जिला Hospital भिजवाया है।

अपर Police अधीक्षक अनुज चौधरी ने बताया कि थानाध्यक्ष सिरसागंज वैभव कुमार सिंह Police टीम के साथ मंगलवार को क्षेत्र में गश्त पर थे। सूचना मिली कि सिरसागंज थाने पर दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण मैनपुरी की तरफ से सोथरा रोड, नगला राई सिरसागंज की तरफ आ रहे है। सूचना पर Police टीम ने सोथरा रोड, नगला राई मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की।

इसी दौरान मैनपुरी की ओर से एक कार व एक Motorcycle आती दिखायी दी। Police टीम ने रोका तो वाहनों में सवार संदिग्धों ने Police टीम पर Firing कर दी। Police टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी Firing में अभियुक्त मोहसिन उर्फ मोसीम पुत्र गुड्डू खां व साहिल उर्फ रफीक पुत्र नन्हे खां के पैर में गोली लगी। अभियुक्ताें को घायल अवस्था में Arrested किया गया, जबकि इनके एक साथी अभियुक्त कमल पुत्र तुलाराम निवासी सुभाष गली नई बस्ती सादाबाद, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस को मौके से Arrested किया गया है।

अभियुक्ताें के कब्जे से 3 अवैध तमंचा, 5 जिन्दा, 5 खोखा कारतूस, चोरी की एक Motorcycle , घटना में प्रयुक्त क्विड कार, चोरी के 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन व लूटे गये 5400 रुपये बरामद हुए हैं। एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए Hospital भिजवाया गया है।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Related posts:

CRIMEsofindia.com/encounter-between-bankata-police-and-vicious-cattle-smuggler-smuggler-injured/"class="relpost-block-single" >

बनकटा Police और शातिर पशु तस्कर के बीच मुठभेड़,तस्कर घायल

कनाडा भेजने के नाम पर साढ़े 13 लाख की ठगी, महिला सहित 4 पर केस दर्ज

ई-रिक्शा चालक ने नाबालिग छात्रा से की obscene हरकत, Arrested

Leave a Comment

Read Next