गोलीकांड मे तीन घायल, पुलिस ने मुठभेड़ में दो को दबोचा

Police  मुठभेड़ मे घायल आरोपित
Police  मुठभेड़ मे घायल आरोपित
गोलीकांड मे घायल

सुलतानपुर, 01 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर के थाना कादीपुर क्षेत्र के चौराहे पर दो पक्षों के बीच विवाद में अवैध असलहे से Firing में तीन लोग घायल हो गये। Police ने देर रात दो आरोपित को मुठभेड़ में दबोच लिया। घायल आरोपित को Arrested कर इलाज के लिए जिला Hospital मे भर्ती कराया है।

Police अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बुधवार को बताया कि कादीपुर क्षेत्र के कादीपुर चौराहे पर देर रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद में अवैध असलहे से फायरिग कर तीन लोगों को घायल कर दिया गया था। घायलों में उज्जवल सिंह (27 ) पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी विवेकानन्द नगर ,नईम अहमद ( 34) पुत्र फुन्नन घोसी निवासी जवाहरनगर, एहसान (19)पुत्र छुट्टन निवासी घोसी थाना कादीपुर घायल हो गये थे, जिन्हे इलाज के लिए Hospital में भेजा गया। उनकी स्थिति डॉक्टरो ने ठीक बताई है ।

इस सम्बंध में थाना कादीपुर पर आसमा पत्नी शरीफ निवासी गोपालपुर नमाजगढ थाना कादीपुर ने तहरीर देकर प्रथम पक्ष के आरोपितों अंकित सिंह (28 ) पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम जलालपुर ,शनि सिंह (29 ) निवासी ग्राम धूरीपुर थाना कादीपुर , राहुल राजपूत (30) पुत्र राजनरायण निवासी ग्राम जलालपुर थाना कादीपुर व 02 अज्ञात के विरुद्ध Trial पंजीकृत कराया गया ।

Police ने अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपितों की Arrested ी के लिए Police टीमों का गठन किया। आरोपित कही भागने की फिराक में थे । जिस पर Police टीमो ने घेराबन्दी की तो आरोपितो ने Police टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ Police टीम ने भी फायर किया, जिसमे आरोपित अंकित सिंह व राहुल राजपूत के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हे घायल अवस्था में Arrested कर उपचार के लिये Hospital में भर्ती कराया गया है। मौके पर पर्याप्त Police बल का बन्दोबस्त किया गया है । शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

(Crimes Of India) / दयाशंकर गुप्त

Leave a Comment

Read Next