तीन मासूम बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कुएं में मिले शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गमगीन परिजन
मृतिकों की फाइल फोटो

Uttar Pradesh के महोबा जिले की घटना

महोबा, 11 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्र स्थित आरी गांव की तीन नन्हीं बहनों के शव एक पुराने कुएं से बरामद हुए। इन मृतक बहनों की पहचान रुचि (7 वर्ष), दीक्षा (5 वर्ष) और पुष्पा (3 वर्ष) के रूप में हुई है। Police का अनुमान है कि खेलते-खेलते तीनों बहनें कुएं में गिर गईं और फिर डूबने से उनकी मौत हो गई जबकि परिजनों ने बेटियों की Murder की आशंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की है। इस हृदय विदारक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Police अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को अजनर थाना क्षेत्र के आरी गांव में सगी तीन बहनों के लापता होने की सूचना पर Police टीम के द्वारा उनकी खोज में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जहां देर रात तीनों बच्चियाें के शव कुएं से बरामद हुए । इन शवों का पंचायतनामा भरकर Post Mortem कराया है।

मृतकों के चाचा मूलचंद्र ने बताया कि उसके चचेरे भाई रामलाल अहिरवार की 7 संतानें हैं जिनमें पांच बेटियां रेशमा (16) , रेखा (12), रुची (7), दीक्षा (5) व पुष्पा (3) हैं, जबकि दो बेटे धीरज (2) और एक माह का नवजात शिशु है। बताया कि सोमवार को रेखा अपनी तीन छोटी बहनों रुची, दीक्षा और पुष्पा के साथ गाय लेकर खेत पर गई थी।छोटी बहनों को भूख लगने पर रेखा उन्हें घर जाने के लिए खेत से सड़क पर छोड़कर वापस खेत चली गई। जहां कुछ देर बाद घर लौटकर रेखा ने छोटी बहनों के घर न पहुंचने पर परिजनों को छोटी बहनों के पहले ही खेत से घर निकलने की बात बताई ।

परिजनों ने मासूमों की खूब खोजबीन की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका तो Police को सूचना दी।Police ने मासूमों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया , जहां देर रात तीनों मासूम बहनों के शव रामपाल अहिरवार के खेत से लगभग 500 मीटर दूर स्थित घँसू अहिरवार के कुएं से बरामद हुए। चाचा ने मासूमों की Murder का अंदेशा जताया है।

(Crimes Of India) / उपेन्द्र द्विवेदी

Leave a Comment

Read Next