
बांदा, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । उ.प्र. शासन के ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत तिन्दवारी थाना Police ने फर्जी जमानत कराने वाले पेशेवर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को Arrested किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 35 फर्जी आधार कार्ड, सीपीयू, प्रिंटर, टीएफटी, कीबोर्ड, माउस, एक्सटेंशन सहित फर्जी परिपत्र तैयार करने वाला पूरा सेटअप बरामद किया गया है। गिरोह बांदा के विभिन्न थानों के साथ–साथ आस-पास के जनपदों में भी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर जमानत कराने में सक्रिय था।
तिन्दवारी थाने में 12 व 20 नवंबर 2025 को दो अलग-अलग प्रार्थना पत्रों में फर्जी जमानत कराने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। उपनिरीक्षक शिवकरन सिंह की तहरीर पर बलवीर के खिलाफ तथा श्रीराम सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ दो मुकदमे पंजीकृत किए गए थे। दोनों प्रकरणों में फर्जी आधार कार्ड, फोटो, खसरा–खतौनी आदि लगाकर एनडीपीएस अभियुक्तों की जमानत कराई गई थी।
शिकायतों के बाद Police टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, अभिलेख सत्यापन और मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियान तेज किया। इस दौरान Police ने हरिशंकर उर्फ विजयशंकर को मवई तिराहा, कोतवाली देहात क्षेत्र से दबोचा, जिसके पास से कई फर्जी दस्तावेज मिले। पूछताछ में उसने बताया कि फर्जी परिपत्र उसके साथी हेमन्त द्वारा तैयार किए जाते हैं। उसके निशानदेही पर हेमन्त को संकटमोचन मंदिर, कोतवाली नगर के पास से Arrested कर लिया गया।
इसके बाद Police अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही थी कि तेरहीमाफी मोड़ के पास एक व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे पहले से पकड़े गए आरोपियों ने पहचानते हुए बलवीर बताया। Police ने उसे भी मौके से Arrested कर लिया। बलवीर के पास भी फर्जी कागजात मिले।
Arrested अभियुक्तों ने बताया कि वे शिवस्वरुप उर्फ मास्टर तथा रामबाबू उर्फ डॉक्टर के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड, फोटो और दस्तावेज तैयार करते थे और उनकी मदद से विभिन्न थानों में बंद अभियुक्तों की जमानत कराते थे। तिन्दवारी, पैलानी, बबेरू, जीआरपी बांदा, कोतवाली नगर सहित जनपद चित्रकूट में भी कई जमानतें फर्जी निकली हैं।
Arrested अभियुक्तों में हरिशंकर उर्फ विजयशंकर निवासी करहिया कोतवाली देहात, हेमन्त, निवासी जसईपुर थाना तिन्दवारी, बलवीर, निवासी पिपरगवां थाना तिन्दवारी शामिल है। इनके अलावावांछित अभियुक्तों शिवस्वरुप उर्फ मास्टर, निवासी भिंडौरा, थाना तिन्दवारी
और रामबाबू उर्फ डॉक्टर, निवासी पिपरहरी, थाना पैलानी शामिल है जिनकी तलाश की जा रही है।
Police ने Arrested तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है। वहीं फरार साथियों की तलाश में दबिशें जारी हैं। इस बारे में अपर Police अधीक्षक शिवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की Arrested ी के प्रयास किया जा रहे हैं।
—————
(Crimes Of India) / अनिल सिंह

