मध्य प्रदेश से आकर इटावा में गांजा तस्करी करने वाले गिराेह के तीन सदस्य गिरफ्तार

U

इटावा, 29 सितम्बर(Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के इटावा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन शातिर तस्करों को काेतवाली Police ने रविवार देर रात काे Arrested किया है। तीनों तस्कर मध्य प्रदेश के रतलाम जनपद के रहने वाले हैं।

वरिष्ठ Police अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने साेमवार काे बताया कि थाना कोतवाली Police ने रविवार रात गश्त के दौरान जीआरपी Police की सूचना पर बाईस ख्वाजा रोड से तीन तस्करों को Arrested किया है। इनके पास से एक लाख रूपये कीमत का सात किलो गांजा 58 हजार रुपये की नगदी, दो मोबाइल फोन, एक दर्जन चांदी की अंगूठी और एक चांदी की चैन बरामद हुई है।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम अली हैदर उर्फ रजा, अब्बास अली और मुस्लिम अली बताया है। तस्कर मध्य प्रदेश से आकर इटावा और आसपास के जिलाें में गांजा और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करते थे।

————

(Crimes Of India) / रोहित सिंह

Leave a Comment

Read Next