
प्रयागराज, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । छलपूर्वक एटीएम पिन लेकर रजिस्टर मोबाइल नम्बर बदलकर 38 लाख की Cyber Fraud करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को प्रयागराज साइबर थाने की Police टीम ने शनिवार को Arrested किया। Arrested करने के बाद आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
प्रयागराज साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि Cyber Fraud करने वाले गिरोह का सरगना प्रयागराज जिले के सराय इनायत थाना क्षेत्र के तेन्दुई प्रदीप सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र, सराय इनायत थाना क्षेत्र के सहसों निवासी कर्नल सिंह पुत्र मनिकचन्द्र सिंह, सराय इनायत के गोतांवा विखनारपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार प्रजापति पुत्र जमुनादास हैं। Arrested आरोपित प्रदीप सिंह के खिलाफ सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि गिरोह के सदस्य छलपूर्वक एटीएम पिन लेकर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर को बदलकर अपना नंबर खाते में जोकर यूपीआई आईडी के माध्यम सीएससी व अन्य माध्यमों से गिरोह के सरगना प्रदीप सिंह ने 38 लाख की ठगी किया था। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाने में Trial दर्ज कर जांच की जा रही थी। जांच के दौरान गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को Arrested किया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

