
Uttar Pradesh, 9 अक्टूबर,जौनपुर (Crimes Of India News) । शाहगंज थाना Police द्वारा तीन नाबालिग अभियुक्त को चोरी की 17 ई-रिक्शा की बैटरी के साथ Arrested किया गया। अपर Police अधीक्षक (शहर) आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि मुखविर की सूचना पर गुरुवार को ऋषभ कुमार निवासी अंबेडकर नगर भादी थाना शाहगंज, शिवम अग्रहरि निवासी उसरा भादी थाना शाहगंज, सिद्धार्थ कुमार निवासी अंबेडकर नगर भादी थाना शाहगंज जौनपुर को काशीराम आवास के पाससे Arrested कर बाल सुधार गृह वाराणसी भेजा गया।
(Crimes Of India) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

