
हमीरपुर 05 दिसम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के उमराहट गांव के पुरवा में सिपाही को बंधक बनाकर लाठियों डंडों से पीट पीट कर अधमरा करने के मामले में Police ने शुक्रवार को तीन आरोपितों को मनकी तिराहे से Arrested कर जेल भेजा। वंही अब तक 8 आरोपितों की Arrested ी Police कर चुकी है।
बांकी 11 नामजद आरोपित अभी भी Police की पकड़ से दूर हैं। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर मनकी तिराहे पर बाहर जाने की फिराक में खड़े आरोपितों की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने उपनिरीक्षक अजय वर्मा, उप निरीक्षक अशर्फी लाल, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कौशल झा, सूर्यप्रकाश गिरी, सौरभ सिंह जसपाल की टीम के साथ घेराबंदी कर तीनों आरोपितों को पकड़ लिया। जिसमें रामसेवक, रामकरण निवासीगण उमराहट पुरवा व राम प्रकाश निवासी ग्राम हरदौली, थाना सजेती है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज ने बताया कि शीघ्र ही अन्य सभी नामजद आरोपितों की Arrested ी की जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

