
सिरसा, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने सिरसा जिले के गांव खैरेकां क्षेत्र से कार सवार तीन नशा तस्करों को साढ़े तेरह किलोग्राम चूरापोस्त सहित Arrested किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी ने मंगलवार को बताया कि Police टीम एनएच-9 गांव खैरेंका से होते हुए गांव सहारणी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान टी प्वांइट सहारणी की तरफ एक कार आती दिखाई दी। कार में सवार युवकों ने सामने Police की गाड़ी को देखकर अचानक कार को वापस मोडक़र वापस भागने का प्रयास किया। Police ने शक के आधार पर कार सवार युवकों को काबू कर कार की तलाशी ली तो कार की डिग्गी से एक प्लास्टिक का थैला बरामद हुआ। थैले की तलाशी ली तो 13 किलो 680 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि Arrested किए गए आरोपियों की पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासी माधोसिंघाना सिरसा, रणजीत सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी भंगू व सुखवीर सिंह निवासी शेखुपूरिया हाल निवासी गांव भंगू जिला सिरसा के रुप में हुई है। सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि Arrested किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आराेपी युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर चूरापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जोड़े अन्य लोगों के नाम पते मालूम कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

