मोटरसाइकिल सवार युवक से लूटपाट करने में तीन लुटेरे गिरफ्तार

Motorcycle  सवार युवक से लूटपाट करने में तीन लुटेरे Arrested

हमीरपुर, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । हमीरपुर जिले के बिंवार थाना क्षेत्र में एक Motorcycle सवार युवक को मारपीट कर लूटपाट करने की घटना का Police ने मंगलवार को खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को जेल भेजा है। इनके कब्जे से लूटा गया माल और अवैध असलहे बरामद किए गए है।

बिंवार से उमरी जाते समय हर्षित तिवारी से एक बाईक में सवार तीन युवकों ने मोबाईल फोन, बाईस सौ रुपये और बाईक की चाबी तमंचा लगाकर लूट ली थी जिस पर Police ने तीन अज्ञात के खिलाफ Trial दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपियों की जांच और तलाश शुरू कर दी थी। लूट की घटना के खुलासे के लिए Police अधीक्षक दीक्षा शर्मा और क्षेत्राधिकारी विनीता पहल के निर्देश और देखरेख पर बिंवार पूलिस ने अलग अलग टीमों को लगाया था। इसी दौरान Police को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कि, लूटकाण्ड के आरोपी मौदहा बिंवार मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया के निकट हैं जिसपर थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति, उपनिरीक्षक अंकित कुमार सहित Police टीम ने घेरांबदी कर बरहरा जलालपुर निवासी अजयपाल पुत्र वीर,बिलगांव जलालपुर निवासी शनी पुत्र छत्रपाल,बिलगांव जलालपुर निवासी दीपक उर्फ़ कुलदीप पुत्र लालदीवान को Arrested किया है। क्षेत्राधिकारी विनीता पहल ने बताया कि आरोपियों के पास से एक नाजायज तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक एण्ड्रायड फोन और लगभग साढे पांच सौ रुपये बरामद हुए हैं। आरोपियों के विरुद्ध Trial दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next