बोलेरो सवार तीन तस्कर गिरफ्तार, 7.5 लाख की हेरोइन बरामद

Arrested  हेरोइन तस्वीरों के साथ Police ।

मीरजापुर, 1 दिसंबर (Crimes Of India) । मीरजापुर जिले की चुनार Police ने सोमवार को बोलेरो सवार तीन अभियुक्तों को 38 ग्राम हेरोइन के साथ Arrested किया। बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 7.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

उप-निरीक्षक कुमार संतोष की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मेडिया तिराहे के पास बोलेरो सवार कुछ लोग नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। सूचना पर Police ने घेराबंदी कर बोलेरो (संख्या UP64 AS 3747) को रोक लिया। तलाशी के दौरान वाहन में सवार तीनों लोगों के पास क्रमशः 15 ग्राम, 12 ग्राम और 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

Arrested अभियुक्तों की पहचान अरुण पुत्र शिवलाल निवासी रेनू सागर मोड़ ककरी थाना अनपरा, बबलू पुत्र कामेश्वर तथा अरविंद पुत्र मंगल निवासी ककरी मोड़ थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। Police ने तीनों को हिरासत में लेकर थाना चुनार में Trial पंजीकृत किया और उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर जेल भेज दिया। वहीं बरामद बोलेरो को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।

—————

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/2-wanted-for-buffalo-theft-injured-in-police-encounter/"class="relpost-block-single" >

भैंस चोरी के वांछित 2 शातिर Police मुठभेड़ में घायल

सीतापुर : Police कार्रवाई में 85 लीटर अवैध शराब बरामद, सात Arrested

सिरसा: लाखों रुपये की हेरोइन सहित तस्कर Arrested

Leave a Comment

Read Next