बरेली : झारखंड से अफीम लाकर पंजाब में बेचने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार

थाना बारादरी Police  द्वारा अवैध अफीम और तस्करों के साथ बरामदगी का माल प्रदर्शित करते अधिकारी।

बरेली, 8 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बरेली जिले में बारादरी थाना Police ने शनिवार को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को Arrested किया है। अभियुक्तों के पास से एक किलो 657 ग्राम अवैध अफीम,दो Motorcycle , दो मोबाइल फोन और 5,710 रुपये बरामद हुए हैं।

Police अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने पत्रकारों को बताया कि थाना बारादरी Police ने मेडिकल कॉलेज के पीछे नाले के पास से तीन तस्करों को Arrested किया है। इनकी पहचान राजेश, सतीश और सतेन्द्र के रूप में हुई है। इनके पास से जो अफीम बरामद हुई है उसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 40 लाख रुपये है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे झारखंड से अफीम लाकर उसमें कॉम्पलान जैसी वस्तुएं मिलाकर मात्रा बढ़ाते और फिर पंजाब में उसे ऊंचे दाम पर बेचते हैं। पहले भी उन्होंने इसी तरह अफीम बेचकर मुनाफा कमाया था। इस काम में उनके अन्य साथी भी शामिल है।

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपितों को जेल भेज दिया गया है तथा फरार अन्य साथियों की तलाश में टीमें लगाई गई है।———–

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/blood-soaked-body-of-staff-nurse-found-in-raipur-police-engaged-in-investigation/"class="relpost-block-single" >

रायपुर में स्टाॅफ नर्स की खून से सनी म‍िली लाश, पुल‍िस जांच में जुटी

चार साल से फरार पांच हजार का इनामी Criminal Arrested

धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित के खाते में Police ने वापस कराए एक लाख रुपये

Leave a Comment

Read Next