गुवाहाटी में तीन चोर गिरफ्तार

तीन चोर Arrested

गुवाहाटी, 04 दिसंबर (Crimes Of India) । गुवाहाटी की वशिष्ठ Police ने चोरी मामले में शामिल तीन आरोपितों को Arrested किया है।

बशिष्ठ Police ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान गुवाहाटी के विभिन्न इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन सदस्य को Arrested किया गया है।

Arrested चोरों की पहचान कामरूप ग्रामीण जिले के हाजो निवासी अब्दुल लतीफ, अतिकुर रहमान और दक्षिण गांव के मकीबुल इस्लाम उर्फ एफ मुकू के रूप में की गई है ।

Arrested चोरों के पास से Police ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान व्यवहार की जाने वाली एक वाहन को जब्त किया है । Police इस संबंध में एक मामला दर्ज कर Arrested तीनों चोरों से सघन पूछताछ कर रही है।

(Crimes Of India) / असरार अंसारी

Leave a Comment

Read Next