
जयपुर, 13 नवंबर (Crimes Of India) । ब्रह्मपुरी थाना Police ने अंतरराज्यीय टक-टक गैंग के मास्टर माइंड समेत तीन शातिर बदमाशों को Arrested कर बड़ी सफलता हासिल की है। Police ने Arrested बदमाशों लूट का मोबाइल फोन और वारदात के काम में ली जाने वाली कार समेंत दो बाइक जब्त की है। Police पूछताछ में Arrested आरोपितों ने जयपुर सहित 6 शहरों में हजारों लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। Police आरोपियों से गैंग के अन्य लोगों और लूट का माल खरीदने वालों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
डीसीपी नॉर्थ करन शर्मा ने बताया कि इलाके में बढ़ती लूटपाट की वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना के अलावा करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले । फुटेज के आधार पर टीम ने बदमाशों को चिन्हित कर गैंग के मास्टर माइंड शाहनवाज (34) पुत्र सरवर निवासी मेरठ Uttar Pradesh और शाहरुख उर्फ मामा (22) पुत्र अतीक कुरैशी व शोएब कुरैशी (26) पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुरैशी निवासी शांति कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर को Arrested कर वारदात के काम में ली जाने वाली बेलैना कार और दो Motorcycle जब्त की है। इसी के साथ लूट का आईफोन भी बरामद किया गया है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
शातिर बदमाश भीड़भाड और ट्रैफिक लाइट पर कार चालकों का ध्यान भटकाकर शीशे को खटखटाते थे और कार चालक से गाली -गलौच कर कार का शीशा नीचे उतारने के लिए मजबूर करते थे। शीशा नीचे उतारते ही गैंग के बदमाश कार में रखा मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर फरार हो जाते थे। Police पूछताछ में सामने आया है कि मास्टर माइंड शाहनवाज अपनी गैंग के साथ वारदात करने मेरठ से आता था। जयपुर आने पर शाहरुख और अतीक से सम्पर्क करता और दोनों साथी बाइक से आगे चलते, उनके पीछे-पीछे मास्टर माइंड अपने साथियों के साथ चलता था। भीड़भाड़ और जाम लगने वाली ट्रैफिक लाइट को चिह्नित करते थे। वहां ड्राइवर का ध्यान भटका कर मोबाइल और सामान कार से उठाकर फरार हो जाते थे।
Police पूछताछ में सामने आया है कि मास्टर माइंड शाहनवाज ने जयपुर सहित गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा, Uttar Pradesh, नोएडा और गुरुग्राम शहर में इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है। शातिर बदमाश ने Police पूछताछ के दौरान 6 शहरों में हजारों वारदातें करना स्वीकर किया है। शातिर बदमाश ने बताया कि वो लूट के मोबाइल फोन और अन्य सामान मेरठ के चोर बाजार में सस्ते दामों में बेच देता था। Police Arrested आरोपित से लूट का सामान खरीदने वालों के बारे में जानकारी जुटा रहीं है।
—————
(Crimes Of India)

