मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

Police  की गिरफ्त में शातिर बदमाश

कानपुर, 28 नवंबर (Crimes Of India) । चकेरी थाना Police ने शुक्रवार काे मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तीन शातिर अपराधियाें काे Arrested किया है। पकड़े गए तीनों आरोपित एक फ्लैट में रहकर नशे का कारोबार कर रहे थे।

संयुक्त Police आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीते कुछ समय से इलाके में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना मिल रही थी। आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और स्थानीय Police को साक्रिय किया गया तो यह ज्ञात हुआ कि सुभाष रोड स्थित एक फ्लैट में रहकर तीन संदिग्ध बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार कर रहे हैं।

चेकिंग के दौरान तीनों आराेपिताें को Arrested किया गया, जिनकी पहचान हरबंश मोहाल निवासी कुणाल गुप्ता, चकेरी के सनिगवां निवासी अर्जुन सिंह उर्फ ट्विंकल और हरजिंदर नगर निवासी मनीष उर्फ़ मन्नू के रूप में हुई है। पकड़े गए साथियों के पास से 100.38 ग्राम टेट्राहाइड्रोकैनाबिनॉल (टीएचसी) और कोकीन बेचने का कार्य कर रहे हैं। (यह गांजा की अपेक्षा करीब उससे 20 गुना अधिक तीव्र व महंगा होता है। इसकी गंध वन, तुलसी और कुछ नींबू मिश्रित जैसी होती है।), एक पैकेट कोकीन 3.45 ग्राम, तीन क्रशर 25 हजार रुपये नकद तीन मोबाइल और एक स्कूटी बरामद हुई है।

हालांकि पकड़े गए माल की कीमत कितनी है? का है यह आंकड़ा तो Police ने नहीं बताया है लेकिन पूछताछ के दौरान शातिरों ने बताया कि वह एक ग्राम का पैकेट करीब एक हजार रुपये में बनाकर बेचते थे। जिसमें इन मादक पदार्थों के अलावा और भी अन्य चीज मिलाई जाती थी। Police अब उनके गैंग से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

————-

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Leave a Comment

Read Next