

गुवाहाटी, 05 दिसंबर (Crimes Of India) । गुवाहाटी के उदालबाकरा Police आउटपोस्ट की टीम ने चोरी के मामले में शामिल तीन शातिर चोरों को Arrested किया है। Police ने शुक्रवार को बताया कि दिसपुर Police थाने की उदालबाकरा Police आउटपोस्ट की एक टीम ने चोरी के एक मामले को सुलझाते हुए लोखरा से दो शातिर चोरों को ज्योतिकुची से Arrested किया ।
पकड़े गए चोर की पहचान अजहर अली उर्फ बाबू (45, दखिन गांव) और विशाल बोड़ो (21, दखिन गांव) के रूप में की गई है। पूछताछ के दौरान Arrested आरोपियतों ने कई चोरी किए जाने की बात कबूल कीं और बताया कि वे रेगुलर तौर पर शंकर होटल के पास एक रिसीवर को चोरी का सामान बेचते थे।
उनकी निशानदेही ज्योतिकुची में काज़िमुद्दीन एंटरप्राइज पर छापा मारते हुए काज़िमुद्दीन (50 मुकलमुआ) को Arrested किया गया। उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया।
छापेमारी अभियान के दौरान Police की टीम ने आरोपितों के पास कॉपर और एल्युमिनियम वायर, जला हुआ कॉपर वायर, ट्विन फ्लैट केबल, दो मार्बल कटर, एक इंण्डेन सिलेंडर, क्राइम के दौरान इस्तेमाल किया गया एक ई-रिक्शा, क्राइम के दौरान पहने गए कपड़े बरामद किए हैं । पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
(Crimes Of India) / असरार अंसारी

