शिमला में हरियाणा के दो युवकों समेत तीन चिट्टा सहित दबोचे

NDPS ACT

शिमला, 16 नवंबर (Crimes Of India) । राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शिमला Police की नशा तस्करों पर कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में Police ने तीन युवकों को Arrested कर इनके कब्जे से चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों में दो हरियाणा के अम्बाला जिला के रहने वाले हैं। शनिवार शाम एसआईयू शिमला के एएसआई सुशील कुमार नियमित गश्त और जांच के लिए लोअर खलीनी स्थित वर्मा कॉटेज के पास फौजी शॉप क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें संदिग्ध गतिविधि दिखी और मौके पर पकड़े गए तीन युवकों की तलाशी लेने पर 6.910 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई।

Police ने जिन तीन युवकों को पकड़ा है, उनमें पहला रजत कुमार (30) औऱ दूसरा शुभम घई (29) जिला अंबाला (हरियाणा) के रहने वाले हैं। तीसरा आरोपी कमलेश वर्मा (25) रामपुर, जिला शिमला का रहने वाला है। Police ने तीनों को मौके पर ही Arrested कर लिया है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार Police को आशंका है कि आरोपी नशे की खेप शिमला क्षेत्र में सप्लाई करने आए थे। एसआईयू टीम ने बरामद नशे को कब्जे में लेकर थाना न्यू शिमला में तीनों के खिलाफ NDPS ACT में मामला दर्ज करवाया। Police अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहां से लेकर आए थे और किसे सप्लाई करने वाले थे। आरोपियों के मोबाइल फोन और संपर्कों की भी जांच की जा रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/female-advocate-accused-of-assault-and-robbery-of-rs-13-thousand-case-registered/"class="relpost-block-single" >

महिला अधिवक्ता ने लगाया मारपीट व 13 हजार रुपए लूटने का आरोप, केस दर्ज

अवैध संबंध के चलते हुई थी व्यापारी की Murder , 36 घंटे में खुलासा

सोलन से 50 सिलेंडर हुए चोरी, आरोपी पंजाब से किया Arrested

Leave a Comment

Read Next