

जौनपुर, 29 सितम्बर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जनपद जाैनपुर की मड़ियाहूं Police ने तीन शातिर अपराधियाें काे Arrested किया है। ये लाेग रात में नीली एलईडी लाइट लगी पतंग को उड़ाकर ड्रोन की अफवाह फैलाते थे।
Police अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने साेमवार काे बताया कि पकड़े गए अभियुक्त नन्दलाल राजभर, दीपक राजभर और रवि प्रकाश राजभर काे Arrested किया है। इनके पास से नीली रंग की एलईडी लाइट व बैट्री लगी पतंग बरामद हुई। एसपी ने बताया कि मड़ियाहूं क्षेत्र के फुलवारी गांव के ग्रामीणाें ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके गांव में कुछ लाेग प्रतिबंध के बावजूद ड्राेन उड़ा रहे हैं। शनिवार काे भी ड्राेन उड़ाया गया था। Police ने कार्रवाई करते हुए तीन लाेगाें काे Arrested किया है।
इसी तरह रायख्वाजा थानान्तर्गत गौसपुर चकिया गांव पर एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की सूचना पर पहुंची Police ने ड्रोन को अपने कब्जे में लिया। वह एक साधारण खिलौना ड्रोन निकला। जांच कि गई तो कोई खतरनाक यंत्र कैमरा या विस्फोटक पदार्थ नहीं पाया गया है ।
————–
(Crimes Of India) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

