धर्मशाला, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक तिब्बती मूल की नाबालिग लड़की से Rape किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि मामला बीते 23 सितंबर की है लेकिन Police ने रविवार को इस घटना की पुष्टि की है।
Police को दी गई शिकायत के अनुसार यह घटना 23 सितंबर को स्कूल के फुटबॉल मैदान के पास हुई। लड़की जिस तिब्बती बाल गृह में रहती है, वहां के वार्डन ने मैक्लोडगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। वार्डन ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस घटना से बच्ची के साथ-साथ पूरे स्कूल समुदाय को गहरा सदमा लगा है। आरोपी की पहचान मैक्लोडगंज निवासी एक तिब्बती मूल के युवक के रूप में हुई है। शिकायत मिलने के बाद मैक्लोडगंज थाने के प्रभारी तुरंत Police दल के साथ स्कूल पहुंचे। उन्होंने मौके पर तथ्यों की पुष्टि की और घटना से जुड़े लोगों के बयान दर्ज किए।
उधर Police ने शुरुआती जांच के बाद शिकायत को विश्वसनीय पाया है। इसके बाद बीते कल मैक्लोडगंज Police थाना में Indian Judicial Code (बीएनएस) की धारा 75 और पॉक्सो अधिनियम, 2012 की धारा 8 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। स्थानीय Police अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को जांच में शामिल होने के लिए Police स्टेशन बुलाया गया है।
यह घटना स्थानीय तिब्बती समुदाय और स्कूल अधिकारियों के लिए गहरी चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि यह उस स्कूल परिसर में हुई जहां बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम हैं।
उधर मैक्लोडगंज थाना के एक अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि न्याय सुनिश्चित करने और छात्रों व अभिभावकों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।
(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

