बकरा चोरी के आरोप में टोटो चालक की सामूहिक पिटाई

घटनास्थल पर लोगों की भीड़

कूचBihar , 03 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के तूफानगंज-2 स्थित बोरा शालबाड़ी इलाके में टोटो चालक को बकरा चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बकरा चुराने की बात कबूल करने पर टोटो चालक की बुरी तरह पिटाई करने का आरोप है। आरोपित टोटो चालक का नाम आलम मियां है। वह शालबाड़ी जामतला इलाके का रहने वाला है। चोरी में इस्तेमाल किए गए टोटो को भी Police ने जब्त कर लिया है।

सूचना मिलने पर बॉक्सिरहाट थाने की Police मौके पर पहुंची। Police ने आरोपित को लोगों के चंगुल से बचाकर अपने साथ थाने ले गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शालबाड़ी-2 ग्राम पंचायत के निवासी जॉयदेव ने घर की काली ठाकुर के नाम पर एक बकरा समर्पित किया और उसे छोड़ दिया था। कथित तौर पर टोटो चालक आलम मियां ने बोचामारी चौपथी पर यात्रियों को छोड़कर लौटते समय बकरे को देखा उसे उठाया और घर के लिए निकल पड़ा। मामला स्थानीय लोगों के संज्ञान में आया। इसके बाद टोटो चालक को पकड़ कर पूछताछ की गई तो उसने चुराने की बात कबूल कर ली। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। खबर मिलते ही बक्शीरहाट Police मौके पर पहुंची। आरोपित को लोगों के चंगुल से बचाकर थाने ले गए। जॉयदेव ने इस घटना की लिखित शिकायत डाकुआ थाने में दर्ज कराई है।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/60-arrested-for-defrauding-american-citizens-of-millions-of-dollars-through-fake-call-centers-in-jaipur/"class="relpost-block-single" >

जयपुर में फर्जी कॉल सेंटरों से अमेरिकी नागरिकों से लाखों डॉलर की ठगी, 60 Arrested

कांगड़ा में पकड़े गए चिट्टे के मामले में मुख्य सप्लायर पंजाब के फिरोजपुर से Arrested

वन कर्मियों की मारपीट से आहत होकर युवक ने की आत्मMurder

Leave a Comment

Read Next