

नोएडा, 14 नवम्बर (Crimes Of India) । निठारी नरकंकाल कांड की तर्ज पर नोएडा के थाना 39 सेक्टर क्षेत्र में हुई एक महिला की Murder का Police ने आज खुलासा कर दिया है। सेक्टर 108 के पास नाले में 6 नवम्बर को एक महिला का सिर और हाथ कटी निर्वस्त्र अवस्था में मिली लाश के मामले में Police ने खुलासा करते हुए, उसके प्रेमी को Arrested कर लिया है।
पूछताछ के दौरान Police को पता चला है कि आरोपित महिला द्वारा ब्लैकमेल किए जाने से परेशान था। Police ने उसके पास से Murder में प्रयुक्त बस, धारदार हथियार, शव से विच्छेदित अवशेष, कपड़े , बस में बिछी मैट आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान Police को पता चला है कि आरोपित ने महिला का सिर और हाथ इसलिए काटकर अलग किया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके। आक्रोश में आकर उसने महिला के शव के कपड़े भी उतार दिए थे। इस घटना के खुलासे के लिए Police की 20 टीम लगी थी। Police ने करीब 5 हजार सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, 1100 वाहनों को चेक किया, जिसमें 44 गाड़ियों को चिन्हित करने के बाद घटना में प्रयुक्त बस के बारे में Police को पता चला। उसके बाद Police आरोपित तक पहुंची। इसमें सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि महिला के लापता होने के बावजूद भी उसके पति और परिवार के किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत Police से नहीं की थी। नोएडा में हुए इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करने वाले Police टीम को Police आयुक्त ने नगद इनाम देने की घोषणा की है। इस घटना ने निठारी कांड की याद ताजा कर दी थी।
Police उपायुक्त यमुना प्रसाद ने बताया कि 6 नवम्बर को थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 108 के पास एक नाले में एक अज्ञात महिला का सिर और हाथ कटा हुआ शव मिला था। महिला के शरीर पर वस्त्र नहीं थे। बस नंबर के आधार पर जब पता किया गया तो Police को पता चला कि उक्त बस को मोनू नामक व्यक्ति चलाता है, जो बरौला गांव में किराए पर रहता है। बरौला गांव में जब Police ने पता किया तो पता चला कि बस ड्राइवर मोनू सिंह का प्रीति यादव उर्फ प्रीति देवी से विवाद चल रहा है। तथा प्रीति यादव 5-6 दिनों से लापता है। इस तरह Police मृतका के परिजनों तक पहुंची। उसके परिजनों से बातचीत के बाद शव की पहचान हुई।
उन्होंने बताया कि आज दोपहर को एक सूचना के आधार पर Police ने उक्त घटना को अंजाम देने वाले मोनू सोलंकी पुत्र सतबीर सोलंकी निवासी नेहरू नगर कोतवाली जैथरा जनपद एटा को न Arrested किया है। जांच के दौरान Police को पता चला है कि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था। वह अपने पति से अलग होकर बरौला गांव में रहती थी। मृतका और मोनू की मां एक ही कम्पनी में काम करती थी। Arrested आरोपित ने Police को बताया है कि महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी। इस कारण से उसने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, सर्विलांस विधि और मुखबिर की सूचना पर इस घटना का खुलासा हुआ। Police उपायुक्त ने बताया कि इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करने वाली Police टीम को Police आयुक्त ने नगद इनाम देने की घोषणा की है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

