छेड़छाड़ से परेशान युवती ने दांताें से काटी युवक की जीभ

बिल्हौर थाना की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 18 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के कानपुर जिले में मंगलवार काे बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत पर गई युवती से युवक ने छेड़छाड़ कर दी। उसकी हरकताें से परेशान युवती ने युवक की जीभ दांतों से काट ली। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनाें घायल युवक और कटे हुए जीभ के टुकड़े काे लेकर उपचार के लिए सीएचसी पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने युवक को हैलट Hospital के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची Police ने पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर Trial दर्जकर आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

Police उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि बिल्हौर के दरियापुर गांव निवासी युवक का गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले शादी तय होने पर युवती ने प्रेमी से मिलना बंद कर दिया था। इस कारण युवक परेशान था। दोपहर युवती खेतों की ओर गई थी। यह देख पीछे से युवक भी खेत पर पहुंचकर खुद से शादी का दबाव बनाने लगा। विराेध करने पर वह जबरदस्ती करने लगा ताे युवती ने प्रेमी की जीभ अपने दांतों से काट ली।

घटना के बाद युवक काफी देर तक वही तड़पता रहा। सूचना पर पहुंची घायल युवक की पत्नी उसे Hospital लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट Hospital रेफर कर दिया गया। पीड़ित की पत्नी की ने बताया कि पुरानी रंजीश के चलते साजिशन के तहत युवती ने उसके पति की जीभ काटी है। महिला की तहरीर पर Trial दर्ज कर आरोपितों की Arrested ी के लिए Police को टीमें दबिश दे रही हैं।

—————-

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Leave a Comment

Read Next