ट्रक चालक ने दो छात्राओं को कुचला, एक की मौत

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 3 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना फेस-2 क्षेत्र के बीपीएल कट के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार दो छात्राओं को कुचल दिया। इस घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उसे उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया गया है।

थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर 93 में रहने वाली अंकिता सिंह(18) और अर्पिता उर्फ प्रतिभा सिंह (15) एक स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर 93 स्थित अपने घर से दादरी जा रही थी। जैसे ही दोनों बीपीएल कट के पास पहुंचीं एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में अर्पिता उछलकर जमीन पर गिरी तथा ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। उसका सिर कुचलने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकिता गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान Police को पता चला है कि दोनों एक स्कूल मे पढ़ती थीं तथा किसी काम से अपने घर से दादरी जा रही थीं। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police ने जांच शुरू कर दी है।

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/arif-who-fired-on-police-and-threw-acid-during-violence/"class="relpost-block-single" >

हिंसा में Police पर Firing और एसिड फेंकने वाला आरिफ Arrested , वीडियो फुटेज से हुई पहचान : एसएसपी

नाबालिग से कुकर्म मामले में फरार इनामी आरोपित Arrested

गोलीकांड मे तीन घायल, Police ने मुठभेड़ में दो को दबोचा

Leave a Comment

Read Next