ट्रक चालक ने दो छात्राओं को कुचला, एक की मौत

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 3 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना फेस-2 क्षेत्र के बीपीएल कट के पास एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार दो छात्राओं को कुचल दिया। इस घटना में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। उसे उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया गया है।

थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर 93 में रहने वाली अंकिता सिंह(18) और अर्पिता उर्फ प्रतिभा सिंह (15) एक स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर 93 स्थित अपने घर से दादरी जा रही थी। जैसे ही दोनों बीपीएल कट के पास पहुंचीं एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में अर्पिता उछलकर जमीन पर गिरी तथा ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। उसका सिर कुचलने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकिता गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान Police को पता चला है कि दोनों एक स्कूल मे पढ़ती थीं तथा किसी काम से अपने घर से दादरी जा रही थीं। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police ने जांच शुरू कर दी है।

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/my-brother-arrested-for-killing-brother-with-pistol/"class="relpost-block-single" >

भाई की Murder करने गया ममेरे भाई पिस्टल के साथ Arrested

पुराने तहसील-दसरा पसरा के पास हुई एक युवक की Murder , Murder रे फरार

एक हजार मुकदमों में फर्जी जमानत लेने वाला मास्टरमाइंड Arrested

Leave a Comment

Read Next