लखनऊ: सामूहिक दुष्कर्म में फरार दो आरोपित गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक घायल

Police  की गोली से घायल ललित को ले जाती Police
पकड़ा गया आरोपित

लखनऊ, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार को सामूहिक Rape की घटना के कुछ ही घंटों बाद Police ने दो आरोपिताें को Arrested कर लिया। Police की गोली से एक आरोपित घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया गया है। अन्य आरोपिताें की तलाश में Police की एक टीम जुटी हुई है।

Police उपायुक्त दक्षिण (डीसीपी) साउथ निपुण अग्रवाल ने रविवार काे बताया कि बंथरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पीड़ित परिवार ने Trial दर्ज कराया है। इसमें उन्हाेंने बताया कि उनकी छाेटी बेटी अपनी बड़ी बहन के यहां रह रही है। शनिवार दाेपहर काे वह बाजार गई थी। रास्ते में उसे उसका दाेस्त मिल गया ताे वह बातचीत करते हुए बाग की तरफ चली गई। इसी दाैरान वहां रहने वाले ललित, मेराज, छाेटू, बाबू और विशाल पहुंच गये। उन्हाेंने उनके दाेस्त काे मार पीटकर भगा दिया और उनकी किशाेरी बेटी से सामूहिक Rape किया। Rape की बात किसी काे न बताने की धमकी भी दी। देर शाम को घर पहुंचने के बाद पीड़ित किशोरी ने परिवार से आपबीती बयां की। पीड़ित के पिता ने इस संबंध में सभी के खिलाफ Trial दर्ज कराया। Police ने कार्रवाई करते हुए कुछ घंटे आरोपित मेराज और ललित को धर दबोचा। इनमें ललित Police मुठभेड़ में पकड़ा गया है और पैर में गाेली लगने से घायल है। वहीं घटना में फरार अन्य आराेपिताें की तलाश में Police की टीम लगी हुई है।

—————

(Crimes Of India) / दीपक

Leave a Comment

Read Next