प्रतापगढ़ : युवक की गोली मारकर हत्या में फरार दो आरोपित गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के कुंडा में Arrested  Murder  का आरोपित

प्रतापगढ़, 23 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात बच्चाें के विवाद में पड़ाेसी ने गोली मारकर एक व्यक्ति की Murder कर दी। उसका भाई घायल है। Police ने रविवार को परिजनाें की तहरीर पर Trial दर्ज कर Murder के आरोपिताें को Arrested कर लिया ।

Police अधीक्षक दीपक भूकर ने रविवार को बताया कि थाना कुंडा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ताजपुर सरियावा में गांव में रहने वाले फुरकान और तनवीर के बीच बच्चों को लेकर आपस में विवाद हुआ था।। विवाद के दौरान गोली लगने से फुरकान की मृत्यु हो गई और उसका भाई साहिल घायल हाे गया। घटना के बाद से सभी आराेपित फरार है, जिनकी तलाश Police कर रही थी।

अपर Police अधीक्षक पश्चिमी बृजनन्दन के नेतृत्व में Police टीम ने रविवार काे चेकिंग के दौरान मवई बाईपास के पास से दो आरोपित मोहम्मद सोहराब और मोहम्मद तनवीर को Arrested कर लिया। घटना में एक बाल अपचारी भी शामिल है, जाे पकड़ गया। Arrested आरोपितों के कब्जे से लाइसेंसी असलहा डीबीबीएस गन 12 बोर व 315 बोर राइफल बरामद हुआ है।—————-

(Crimes Of India) / दीपेन्द्र तिवारी

Leave a Comment

Read Next