धर्मशाला, 06 नवंबर (Crimes Of India) । साइबर थाना धर्मशाला में दर्ज करीब 60 लाख रुपये के इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के मामले में साइबर टीम ने राजस्थान से दो और आरोपियों को Arrested किया है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर तीन दिन के Police रिमांड पर भेजा गया है।
एएसपी साइबर थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि 17 अगस्त 2024 को हुई ठगी के मामले में साइबर टीम में शामिल निरीक्षक कमलेश कुमार, मुख्य आरक्षी अमित कटोच, मुख्य आरक्षी विशाल पटियाल व मुख्य आरक्षी अनीश कुमार द्वारा आरोपी विष्णु रावल उम्र 28 वर्ष पुत्र उदय लाल निवासी दरगाह मार्ग, कुरेशी मोहल्ला, खैरावाद, जिला कोटा राजस्थान व अभिषेक पंचाल उम्र 36 वर्ष पुत्र जगदीश पंचाल निवासी ई-16, सर्वोदया विहार कालोनी, मोराक अदित्या नगर, जिला कोटा, राजस्थान को Arrested किया गया है जो 3 दिन के Police रिमांड पर हैं।
गौरतलब है कि Cyber Fraud के कई मामलों में शातिरों के तार राजस्थान से जुड़े होने के चलते साइबर टीम ने वहां डेरा जमाया है तथा सूचनाएं एकत्रित कर जिला कांगड़ा व आसपास के जिलों के लोगों से हुई ठगी के मामलों में आरोपियों की धरपकड़ का सिलसिला जारी है।
(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

