
भागलपुर, 20 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोला नारायणपुर गांव से Police ने एक देशी कट्टा के साथ दो अभियुक्त को Arrested किया है।
उक्त आशय की जानकारी सोमवार को एसएसपी कार्यालय के हवाले से दी गई।
उल्लेखनीय है कि वरीय Police अधीक्षक भागलपुर के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी, छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि जगदीशपुर थानान्तर्गत ग्राम-कोला नारायणपुर में एक व्यक्ति के द्वारा अपने घर में अवैध देशी कट्टा एवं जिंदा कारतुस छुपाकर रखा गया है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय Police अधीक्षक के निर्देशन में Police अधीक्षक, नगर के निगरानी तथा अनुमण्डल Police पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा छापामारी के क्रम में दो अभियुक्त संजय यादव पे०-छठ्ठु यादव और शीला देवी पति-छठ्ठु यादव को 01 देशी कट्टा एवं 01 जिंदा कारतूस के साथ विधिवत Arrested करते हुए इसमें शामिल मुख्य आरोपी छठ्ठु यादव पे०-स्व० महावीर यादव की Arrested ी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।
इस संबंध में जगदीशपुर थाना में मामला पंजीकृत करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। छठ्ठु यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ जगदीशपुर थाना में लगभग आधा दर्जन मामला दर्ज है।
छापामारी दल में थानाध्यक्ष अभय शंकर जगदीशपुर थाना, Police अवर निरीक्षक विकास कुमार, अमन कुमार रवि और Police बल शामिल थे।
—————
(Crimes Of India) / बिजय शंकर

