
फिरोजाबाद, 13 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना शिकोहाबाद Police टीम ने सोमवार को पटाखा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले भारी मात्रा में विस्फोटक, ज्वलनशील पदार्थ सहित दो अभियुक्तों को Arrested किया है। Police ने इनके विरुद्ध कार्यवाही की है।
अपर Police अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत पटाखों के अवैध निर्माण व भंडारण करने वालों के विरूद्ध जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना शिकोहाबाद प्रभारी अनुज कुमार Police टीम के साथ सोमवार को क्षेत्र के गश्त पर थे। Police टीम को सूचना मिली कि पटाखा निर्माण के लिए दो भाईयों के घर व दुकान पर भारी मात्रा मे विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ है। Police टीम ने सूचना पर छापेमार कार्यवाही की तो अफरा तफरी मच गई। Police टीम ने घेराबंदी कर दो अभियुक्तों अंकित पुत्र स्व. राकेश व वत्सल पुत्र स्व. दिनेश निवासी गण रहटगली के सामने बड़ा बाजार कस्वा व थाना शिकोहाबाद को अभियुक्तगण की दुकान बडा बाजार मिश्राना मोहल्ला कस्बा व थाना शिकोहाबाद से Arrested कर लिया। अभियुक्तगण के कब्जे से 06 क्विंटल ज्वलनशील, विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है।
एएसपी का कहना है कि अवैध पटाखा निर्माण व भंडारण करने वालों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

