तमंचे कारतूस के साथ दाे आराेपित गिरफ्तार

Arrested  अभियुक्त

बांदा, 16 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद बांदा में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कमासिन थाना Police ने अवैध शस्त्रों के साथ दो आराेपिताें को Arrested किया है।

कमासिन थाने के उपनिरीक्षक दीपक कुमार सैनी ने रविवार को बताया कि 15 नवंबर की शनिवार की देर रात थाना Police को रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि ग्राम रानीपुर में दो व्यक्ति अपने खेतों के बीच बने एक घर में अवैध तमंचों के साथ बैठे हैं। सूचना मिलते ही Police टीम मौके पर पहुंची और दो आरोपिताें को घेराबंदी कर Arrested कर लिया। सख्ती से पूछताछ और तलाशी के दौरान Police को मौके से 1 अवैध अद्धा तमंचा 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 8 जिंदा कारतूस तथा 1 खोखा कारतूस बरामद हुए। Arrested आराेपिताें में रम्पत पुत्र कोदूराम और रामबाबू पुत्र कैरा प्रसाद निवासीगण ग्राम रानीपुर हैं। आराेपिताें के खिलाफ Trial दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना की जानकारी कमासिन थाने के उपनिरीक्षक दीपक कुमार सैनी ने रविवार को दी।

—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Leave a Comment

Read Next