
प्रयागराज, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फाफामऊ थाने की Police टीम ने जानलेवा हमला करने के मामले में फरार दो आरोपितों को Arrested किया। यह जानकारी बुधवार को Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।
उन्होंने बताया कि Arrested आरोपितों में थरवई थाना क्षेत्र के कछियाना बनर्जी बंगला निवासी अमरजीत मौर्या पुत्र सुरेश चन्द्र मौर्या और सोरांव थाना क्षेत्र के अब्दाल पुर खास गांव निवासी संदीप पासी पुत्र फूलचन्द्र पासी है। Police टीम ने वारदात में प्रयुक्त कार बरामद किया है।
उल्लेखनीय है कि 17 अक्टूबर की रात फाफामऊ थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी शिवसेवक साहू को जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली मारकर कार सवार बदमाश फरार हो गए थे। Police ने इस संबंध में परिवार की तहरीर पर Trial दर्ज कर संदिग्धों की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को मलाक हरहर कछार के पास से निर्माणाधीन पुल के पास से वारदात में प्रयुक्त कार बरामद किया और अमरजीत मौर्य एवं संदीप पासी को Arrested किया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

