प्रयागराज: दुष्कर्म मामले के दो आरोपित गिरफ्तार

प्रयागराज के सरायइनायत थाने में Arrested  आरोपित का छाया चित्र

प्रयागराज, 10 नवम्बर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सरायइनायत थाने की Police टीम ने Rape मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को रेलवे लाइन रिंग रोड अंडरपास के समीप से सोमवार को Arrested किया। Police टीम ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सरायइनायत थाना क्षेत्र के यरना कोटिया गांव निवासी अंकित कुमार उर्फ अंकुश और अनुज कुमार उर्फ नन्ही को Arrested किया गया है। दोनों के खिलाफ सरायइनायत थाने में धारा 66/351(3) Indian Judicial Code व 5(L)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत ​गया था। जिनकी तलाश Police टीम कर रही थी।

उन्होंने बताया कि थाना सरायइनायत Police टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों की Arrested ी के दौरान अभियुक्त अंकित उर्फ अंकुश खेत मे कूदकर भागने के प्रयास में गिरकर घायल हो गया। जिससे अंकित उर्फ अंकुश Arrested ी के बाद तत्काल उपचार के लिए Hospital भेज दिया। जहां उसकी स्थिति सामान्य है और उपचार जारी है।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/the-victim-had-told-the-dig-that-the-two-inspectors-and-two-inspectors-who-were-negligent-in-investigating-the-gangrape-case-have-been-suspended/"class="relpost-block-single" >

डीआईजी काे पीड़िता ने बताई थी आपबीती- गैंगरेप केस की जांच में लापरवाही करने वाले दाे इंस्पेक्टर व दा...

दंतेवाड़ा : जादू-टोने के शक में ग्रामीण पर कुल्हाड़ी से वार करने वाले दो आराेपित Arrested

सूरत के लिंबायत में दिनदहाड़े युवक की Murder , इलाके में दहशत

Leave a Comment

Read Next