पार्सल डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड करने वाले दाे अभियुक्त गिरफ्तार

Arrested  अभियुक्त

फिरोजाबाद, 17 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में फिराेजाबाद जिले की Cyber Crime थाना Police टीम ने सोमवार को डिलीवरी कम्पनियों के एजेंट बनकर पार्सल डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड करने वाले दाे अभियुक्तों को Arrested किया। अभियुक्त अभी तक विभिन्न राज्यों में हजारों लोगों को करोड़ों रुपये का चपत लगा चुके हैं।

थाना प्रभारी Cyber Crime राजेश सिंह ने बताया कि डिलीवरी कम्पनियों के एजेंट बनकर पार्सल डिलीवरी के नाम पर फ्रॉड करने वालाें की तमाम शिकायतें मिल रही थीं। इसे संज्ञान में लेकर Cyber Crime ने फर्रुखाबाद के कमालुद्दीनपुर निवासी भीम और ग्राम नगलाधीर निवासी अंकित काे Arrested कर लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद हुए।

थाना प्रभारी ने बताया कि Arrested अभियुक्तों के विरुद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर लगभग 24 शिकायतें पंजीकृत हैं। अभियुक्तों ने बताया है कि वह लोग जस्ट डायल वेबसाइट पर फर्जी फर्म बना कर डिलीवरी कम्पनियों से ग्राहकों का डेटा प्राप्त करते हैं। उसके बाद कम्पनियों के एजेंट बन कर ग्राहकों को कॉल करते और उनसे पार्सल का रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवा लेते है। इसके बाद ग्राहकों का मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर देते हैं। वाे लाेग लगभग 02 वर्षों से पार्सल के नाम पर ठगी का काम कर रहे है और अब तक करीब 1500 लोगों से ठगी कर चुके हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि Arrested अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा है।

————–

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next