साइबर ठगी के दो आरोपित पकड़े

साइबर ठग Arrested

झुंझुनू, 11 नवंबर (Crimes Of India) । झुंझुनू जिले की सिंघाना थाना Police ने सोमवार रात को साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को Arrested किया है। इन पर 1.65 लाख रुपये की Cyber Fraud का आरोप है।

थानाधिकारी सीताराम ओला ने बताया कि नेशनल साइबर पोर्टल पर एक बैंक खाते के खिलाफ सात शिकायतें दर्ज होने का पत्र प्राप्त हुआ था। जांच में पता चला कि यह खाता दीपेश कुमार निवासी झारोड़ा के नाम से पंजाब नेशनल बैंक की सिंघाना शाखा में है। खाताधारक दीपेश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपना खाता नंबर, एटीएम कार्ड और चेकबुक वीरपाल निवासी नूहानिया को दे रखे थे। दीपेश के अनुसार वीरपाल उसे हर महीने खर्चे के लिए पैसे देता था और कमीशन भी देता रहा।

दीपेश ने Police को बताया कि वीरपाल ही उसके खाते का इस्तेमाल करता था। उसे यह जानकारी नहीं थी कि वीरपाल किसके पैसे मंगाता था और किसे देता था। खाते के स्टेटमेंट में हुए लेनदेन के संबंध में भी दीपेश ने अनभिज्ञता जताई। जांच में सामने आया कि दीपेश के खाते पर कुल सात शिकायतें दर्ज हैं। इनमें से दो शिकायतें Uttar Pradesh से, एक Bihar से, एक कर्नाटक से, एक तेलंगाना से और दो शिकायतें राजस्थान से संबंधित हैं। इस खाते में कुल 1,65,631 रुपये का लेनदेन हुआ है। Police ने दीपेश कुमार और वीरपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / रमेश

Leave a Comment

Read Next