
जींद, 10 नवंबर (Crimes Of India) । गत छह नवंबर को शामली में आईटीआई अध्यापक की पुरानी रंजिश के चलते पीट कर Murder करने के आरोपितों को सीआईए स्टाफ नरवाना व थाना उचाना की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए Arrested किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान गांव खरकबूरा निवासी अजय उर्फ रूसी व सुनील के रूप में हुई है।
उचाना थाना के प्रभारी उप निरीक्षक दिलबाग सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि गत छह नवंबर को खरकबूरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर ओमप्रकाश की Murder कर दी गई है। जिस पर मृतक के लड़के अभिषेक के बयान पर आरोपितयों के खिलाफ Murder सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। वारदात को अंजाम दे Murder रे फरार हो गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों की Arrested ी के लिए तुरंत प्रभाव से थाना उचाना व सीआईए स्टाफ नरवाना की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। Police टीमों ने घटनास्थल का मुयायना कर आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाला और लोगों से पूछताछ की।
संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि Murder में शामिल आरोपित अजय व सुनील गांव में बने तालाब के पास छिपे हुए हैं। जिस पर संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दोनों आरोपितों को मौका पर ही काबू कर लिया। Police पूछताछ में दोनों ने जमीन रंजिश होने की बात कही। जिस पर Police जांच कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

