जानलेवा हमले के दो आरोपित गिरफ्तार, कालेज में घुसकर मारी थी गोली, घटना सीसीटीवी में हुई थी कैद

Arrested  अभियुक्त

फिरोजाबाद, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना मटसेना Police ने Murder के प्रयास के मामले में दो आरोपितों को Arrested किया है। Arrested अभियुक्तों पर एक नर्सिंग कालेज परिसर में युवक पर गोली मारने का आरोप है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया गया है।

थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत गांव सिकहरा में एक स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज हैं। यहां रसीदपुर कनेटा गांव के सुखवीर नौकरी करते हैं। सुखवीर का पुत्र मानवेंद्र उर्फ मोनू (18) सोमवार की दोपहर कॉलेज में अपने पिता को खाना देने गया था। आरोप है कि तभी दो युवक स्कूटी से वहां पहुंचे। इसी दौरान स्कूटी सवार एक युवक ने मोनू पर फायर कर दिया। गोली लगने से घायल मोनू को परिजनों ने Hospital में भर्ती कराने के साथ ही हमलावरों के खिलाफ Trial दर्ज कराया था। यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया था। Police आरोपितों की तलाश कर रही थी लेकिन वह फरार थे।

थाना प्रभारी मटसेना विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में वांछित दो आरोपित सुमित कुमार उर्फ मूला पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम सिकहरा थाना मटसैना व संजय पुत्र सोनवीर सिंह निवासी ग्राम खेडा थाना मटैसना को ग्राम नगरिया मोड़ बगीची के पास से Arrested कर लिया गया है। जिनके कब्जे से 01 रिवाल्वर 32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ है। दोनों के विरुद्ध कार्यवाही कर दोनों को जेल भेजा है।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Related posts:

CRIMEsofindia.com/vigil-increased-in-police-commissionerate-on-diwali/"class="relpost-block-single" >

दिवाली पर Police कमिश्नरेट में बढ़ाई चौकसी

प्रयागराज में युवक की ईंट से कूचकर Murder , चक्का जाम

विवाह से पूर्व महिला पत्रकार ने की आत्मMurder

Leave a Comment

Read Next